Saturday 26 May 2018

पारिवारिक शुभ आयोजनों पर करें सामाजिक कार्य


विश्व के पहले अनाज बैंक के संस्थापक और चेयरमैन डॉ० राजीव श्रीवास्तव की प्रेरणा से डॉ० अमिता सिंह के निर्देशन में बुन्देलखण्ड का पहला अनाज बैंक उरई में विगत नवम्बर से संचालित है। अनाज बैंक के जोनल कार्यालय, उरई में मई माह का दूसरा वितरण संपन्न हुआ। इस वितरण को डॉ० आर० पी० तिवारी, पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी तथा डॉ० कामना तिवारी, पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न किया गया। इस अवसर पर डॉ० आर० पी० तिवारी ने कहा कि अनाज बैंक का उद्देश्य बहुत ही पावन है और आज जिस उद्देश्य से यह वितरण किया जा रहा है वह और भी सुखद है। ख़ुशी का अवसर यह है कि जिन अनिला सिंह राणावत की स्मृति में उरई में अनाज बैंक संचालित है आज उनके पुत्र पौरिक सिंह का जन्मदिन है। उससे बढ़कर सुखद एहसास की बात यह है कि डॉ० अमिता सिंह ने जन्मदिन के इस अवसर पर किसी अन्य रूप में व्यय करने से बेहतर अनाज वितरण में व्यय करना समझा। निश्चित ही इतनी महिलाओं का आशीर्वाद पौरिक को सफलता, ख़ुशी प्रदान करेगा। हम सभी को भी अपने परिवार में होने वाले ऐसे अवसरों पर सामाजिकता के नाते कुछ सहायतार्थ कार्य करने चाहिए।  



इस अवसर पर डॉ० कामना तिवारी ने कहा कि महिलाओं को समझाया कि वे लोग अपने आपको कमजोर, असहाय महसूस न करें। अनाज बैंक से उनको अनाज एक मदद के रूप में भले ही मिल रहा हो किन्तु वे खुद को स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी प्रयासरत रहें। जो भी महिलाएं किसी कार्य को करने में सक्षम हैं वे उसी को और अच्छी तरह से करने का प्रयास करें। जो महिलाएं सिलाई-कढ़ाई, अचार-पापड़ आदि बनाने का कार्य कुशलता से कर लेती हैं, वे उसके लिए अनाज बैंक की सहायता ले सकती हैं। 

अपने जन्मदिन पर पौरिक सिंह ने भी वितरण में सहयोग कर सभी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह मुन्नू ने भी अनाज वितरण में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि अनाज बैंक द्वारा जिस तरह का कार्य बुन्देलखण्ड में आरम्भ किया गया है, वह अवश्य ही दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। प्रत्येक वितरण में समाज के बहुत से गणमान्य लोगों का सहयोग रहता है किन्तु यह जानकर सुखद अनुभूति हुई कि आज जन्मदिन के अवसर पर होने वाले वितरण का दायित्व डॉ० अमिता सिंह के द्वारा निर्वहन किया गया। इस तरह से भी सहायता करके समाज में वंचित लोगों को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया जा रहा है।  


बुन्देलखण्ड के पहले अनाज बैंक की बुन्देलखण्ड जोन की महाप्रबंधक डॉ० अमिता सिंह ने कहा कि आज अपने भतीजे के जन्मदिन पर इस वितरण को करवाने का उद्देश्य सिर्फ यही है कि हम सभी लोग इससे प्रेरित होकर आगे आकर अनाज बैंक से जुड़ें। घर-परिवार में पड़ने वाले जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ अथवा किसी अन्य सुखद मौके पर वितरण के द्वारा मजबूर, गरीबों की सहायता कर सकते हैं।  
इस अवसर पर शशि सोमेन्द्र सिंह, उर्वशी, रचना मिश्रा, आरती दुबे, वंदना श्रीवास्तव, अभिलाषा यादव, विनीता पाण्डेय, राजेश मिश्रा, उपेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, डॉ० अनुज भदौरिया, गणेश शंकर त्रिपाठी, डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर, सर्वेश सिंह सहित किरण, बबीता, कमला, रानी, बतुलन, नसरीन, जगरानी, मदीना, रामरती आदि लाभार्थी महिलायें उपस्थित रहीं। जून माह का पहला अनाज वितरण 10 तारीख को प्रातः 9 बजे होगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.