Monday, 22 January 2018

जनवरी 2018 का दूसरा अनाज वितरण कार्यक्रम

विशाल भारत संस्थान द्वारा स्थापित बुन्देलखण्ड के पहले अनाज बैंक में दिनांक 21-01-2018 को जनवरी माह का दूसरा अनाज वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ. आज पातालपुरी मठ, काशी के पीठाधीश्वर महंत बालकदास जी महाराज द्वारा अनाज वितरण का शुभारम्भ किया गया. महंत बालकदास जी विशाल भारत संस्थान, वाराणसी से लम्बे समय से जुड़े हुए हैं और लगातार सहयोग भी देते हैं. बुन्देलखण्ड क्षेत्र के उरई में डॉ० अमिता सिंह जी के निर्देशन में संचालित अनाज बैंक की व्यवस्था और यहाँ लाभार्थी महिलाओं की संख्या देखकर महंत बालकदास जी संतुष्ट नजर आये. उन्होंने इन लाभार्थी महिलाओं के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए सहयोग करने का आश्वासन डॉ० अमिता सिंह जी को दिया. 



अनाज बैंक द्वारा अनाज वितरण कार्यक्रम में आज ठड़ेश्वरी मंदिर के सिद्धन महाराज और पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने भी सहभागिता करते हुए अनाज वितरण कार्यक्रम में सहयोग दिया. उनके द्वारा इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई.




उरई में संचालित अनाज बैंक में लाभार्थी महिलाओं की संख्या उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है. उनकी बढ़ती संख्या अनाज बैंक के उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध कर रही है. आज के अनाज वितरण का लाभ सत्तर महिलाओं ने प्राप्त किया. स्वस्थ मनोभावना के साथ आरम्भ किया गया कार्य लगातार सबके प्रयासों से आगे बढ़ रहा है. अनाज बैंक से जुड़े सभी सदस्यों ने इस पर संतुष्टि प्रदर्शित करते हुए नगरवासियों से सहयोगी बनने की अपील की. 




इस अवसर पर धर्मेन्द्र वर्मा, मनोज कुमार दिवाकर, रोहित ठाकुर, ओंकार सिंह ‘विक्की’, शिवेश सिंह, दयासिन्धु व्यास, प्रभा व्यास, दुष्यंत सिंह, पौरिक सिंह, राघवेन्द्र द्विवेदी, गणेश शंकर त्रिपाठी, डॉ० अनुज भदौरिया, डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे. 

अनाज वितरण कार्यक्रम - जनवरी 2018 (2)

डॉ० अमिता सिंह जी के साथ मंत्रणा करते अतिथिगण 

तैयारियों को अंतिम रूप देते मनोज, धर्मेन्द्र, रोहित 

पातालेश्वर मठ के महंत बालकदास जी द्वारा वितरण 

पातालेश्वर मठ के महंत बालकदास जी द्वारा वितरण 

पातालेश्वर मठ के महंत बालकदास जी द्वारा वितरण 

उपस्थित लाभार्थी महिलाएं 

उपस्थित लाभार्थी महिलाएं 

पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी 

ठड़ेश्वरी मंदिर के सिद्दन महाराज 

ठड़ेश्वरी मंदिर के सिद्दन महाराज 

युवा समाजसेवी गणेश शंकर त्रिपाठी 

युवा समाजसेवी गणेश शंकर त्रिपाठी द्वारा लाभार्थी महिला के स्थान पर जाकर वितरण 

शिवेश सिंह 

डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर 

डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर 

युवा साहित्यकार डॉ० अनुज भदौरिया 

युवा साहित्यकार डॉ० अनुज भदौरिया 

पौरिक सिंह राणावत 

पौरिक सिंह राणावत 

युवा समाजसेवी ओंकार सिंह 'विक्की'

युवा समाजसेवी ओंकार सिंह 'विक्की'

Sunday, 7 January 2018

जनवरी 2018 का पहला अनाज वितरण कार्यक्रम

बुन्देलखण्ड के पहले अनाज बैंक का शुभारम्भ डॉ० अमिता सिंह के निर्देशन में गत वर्ष नवम्बर माह में उरई में हुआ था. इस अनाज बैंक के द्वारा प्रतिमाह महिलाओं को अनाज देने की व्यवस्था की गई है. विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित अनाज बैंक के द्वारा निराश्रित, मजबूर, गरीब महिलाओं को प्रतिमाह अनाज उपलब्ध करवाया जाता है. इस वितरण के पीछे अनाज बैंक का उद्देश्य यह है कि समाज में कोई व्यक्ति भूखा न सोये.


जनपद के ख्यातिलब्ध अधिवक्ता कीरत सिंह सेंगर जी के आवास पर डॉ० अमिता सिंह के निर्देशन में संचालित आनाज बैंक द्वारा आज, सात जनवरी को चौथा अनाज वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ. उरई में आज अनाज वितरण पूर्व विधायक संतराम सिंह सेंगर के हाथों से हुआ.उन्होंने दर्जन भर से अधिक महिलाओं को अपने हाथों से अनाज देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की.


इस अवसर पर संतराम सिंह सेंगर ने कहा कि डॉ० अमिता सिंह के निर्देशन में पुनीत कार्य किया जा रहा है. इस अनाज बैंक के द्वारा गरीब महिलाओं को प्रतिमाह अनाज देकर उनकी भूख को शांत करने का कार्य किया जा रहा है, वे साधुवाद की पात्र हैं.



संतराम सिंह सेंगर के अतिरिक्त शिवेश सिंह सेंगर, शशि सिंह द्वारा भी अनाज वितरण किया गया. अनाज बैंक के तत्त्वावधान में आज लगभग साठ महिलाओं ने लाभ लिया. इस अवसर पर एक नेत्रहीन दिव्यांग महिला को गर्म जैकेट भी प्रदान की गई.



डॉ० अमिता सिंह ने अनाज बैंक की आगामी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि अनाज बैंक के द्वारा गरीब, असहाय, विधवा, परित्यक्ता, दिव्यांग महिलाओं को अनाज का वितरण किया जा रहा है. इसका उद्देश्य यह है कि कोई परिवार भूखा न सोये. अभी हाल-फ़िलहाल प्रतिमाह पहले और तीसरे रविवार को अनाज का वितरण किया जा रहा है. यदि सबका सहयोग रहा तो आगे से प्रतिमाह प्रति रविवार अनाज का वितरण किया जायेगा. 



इस अवसर पर रचना मिश्रा, डॉ० राकेश नारायण द्विवेदी, राजेश मिश्रा, सुभाष चंद्रा, गणेश शंकर त्रिपाठी, डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर, डॉ० ममता स्वर्णकार, समर्थ गुप्ता, मनोज, रोहित, धर्मेन्द्र आदि उपस्थित रहे.

अनाज वितरण कार्यक्रम - जनवरी 2018