Monday 22 January 2018

जनवरी 2018 का दूसरा अनाज वितरण कार्यक्रम

विशाल भारत संस्थान द्वारा स्थापित बुन्देलखण्ड के पहले अनाज बैंक में दिनांक 21-01-2018 को जनवरी माह का दूसरा अनाज वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ. आज पातालपुरी मठ, काशी के पीठाधीश्वर महंत बालकदास जी महाराज द्वारा अनाज वितरण का शुभारम्भ किया गया. महंत बालकदास जी विशाल भारत संस्थान, वाराणसी से लम्बे समय से जुड़े हुए हैं और लगातार सहयोग भी देते हैं. बुन्देलखण्ड क्षेत्र के उरई में डॉ० अमिता सिंह जी के निर्देशन में संचालित अनाज बैंक की व्यवस्था और यहाँ लाभार्थी महिलाओं की संख्या देखकर महंत बालकदास जी संतुष्ट नजर आये. उन्होंने इन लाभार्थी महिलाओं के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए सहयोग करने का आश्वासन डॉ० अमिता सिंह जी को दिया. 



अनाज बैंक द्वारा अनाज वितरण कार्यक्रम में आज ठड़ेश्वरी मंदिर के सिद्धन महाराज और पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने भी सहभागिता करते हुए अनाज वितरण कार्यक्रम में सहयोग दिया. उनके द्वारा इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई.




उरई में संचालित अनाज बैंक में लाभार्थी महिलाओं की संख्या उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है. उनकी बढ़ती संख्या अनाज बैंक के उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध कर रही है. आज के अनाज वितरण का लाभ सत्तर महिलाओं ने प्राप्त किया. स्वस्थ मनोभावना के साथ आरम्भ किया गया कार्य लगातार सबके प्रयासों से आगे बढ़ रहा है. अनाज बैंक से जुड़े सभी सदस्यों ने इस पर संतुष्टि प्रदर्शित करते हुए नगरवासियों से सहयोगी बनने की अपील की. 




इस अवसर पर धर्मेन्द्र वर्मा, मनोज कुमार दिवाकर, रोहित ठाकुर, ओंकार सिंह ‘विक्की’, शिवेश सिंह, दयासिन्धु व्यास, प्रभा व्यास, दुष्यंत सिंह, पौरिक सिंह, राघवेन्द्र द्विवेदी, गणेश शंकर त्रिपाठी, डॉ० अनुज भदौरिया, डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे. 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.